The best Google Chrome extensions of 2020

हेलो दोस्तों नमस्कार मैं Tony और आप पढ़ रहे हैं Cyber Security Hindi में |


जैसा कि दोस्तों हम सब जानते आज के इस दौर में हमको टेक्नोलॉजी की काफी जरूरत पड़ती है उसी में से हमारे हैं कुछ इंटरनेट कंप्यूटर और कुछ सॉफ्टवेयर जो हमारे काम को आसान बनाते हैं.

 और आज के इस वक्त में हमारे कंप्यूटर और PC के लिए सबसे ज्यादा यूज होने वाला सॉफ्टवेयर है Google Chrome जो गूगल एक प्रोडक्ट है वह बिल्कुल फ्री है सभी यूजर्स के लिए इसके अंदर कुछ एडवांस सेटिंग्स और कुछ एडवांस Extentions है जो कि हमारे काम को बहुत ही आसान बनाते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि गूगल के most useful extensions के बारे में |

free extensions for chrome
top 10 useful google chrome extensions

Top 10 free extensions for Google chrome

Compare Prices, Get Deals & Cashback

तो हमारा पहला Extensions उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं इस एक्सटेंशन में सिंपल से आपको ऐड करना होता है और जब भी आप इस पर क्लिक करोगे तो हाल ही मार्केट में जो भी प्रोडक्ट का प्राइस चल रहा होगा.

और उस पर कितना डिस्काउंट कितना कैशबैक है वॉइस के फीचर्स क्या है वह पूरा डिटेल में आपको बता देते हैं एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के लिए सिंपल से आप या लिंक पर क्लिक कर दीजिए और ज्यादा जानकारी के लिए आप इस एक्सटेंशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हो



Grammarly for chrome


अब हम बात करेंगे हमारे सबसे ज्यादा यूज होने वाले हो Extension के बारे में जिसका नाम है Grammarly इस नाम से आपको पता चल गया होगा किस का काम किया है जैसा कि हम कहीं भी टाइपिंग करते हैं.

 या कुछ सीखना चाहते हैं जैसे Grammar सीखना चाहते हैं तो यह एक्सटेंशन उन लोगों के लिए बहुत ही फायदे कारक है इसके अंदर Typing टाइपिंग में कोई भी गलती करते हो तो यह गलती को सुधार कर बताता है इसलिए यह एक्सटेंशन बहुत ही ज्यादा यूज में लिया जाता है एक्सटेंशन को आप यहां से ऐड कर सकते हो |
how to use grammarly
grammarly

Add Extension


Awesome Screenshot: Screen Video Recorder 


अब हम बात करेंगे हमारे 3 Extension बारे में जो बहुत ही Useful है जैसा कि आप कहीं वेबसाइट पर जाकर यह कहीं लिंक पर जाकर कुछ पढ़ रहे हो और अगर आप उस टेंप्लेट को या उस वीडियो के अंदर कुछ लिखी हुई चीज को सेव करना चाहते हो तो आप इस एक्सटेंशन की मदद से पूरी वेबसाइट की इमेज और कैप्चर कर सकते हो.

 साथ ही साथ ऑनलाइन कुछ भी चीज को सेव कर सकते हो डेक्सटॉप को रिकॉर्डिंग कर सकते हो तो यह भी बहुत कमाल का एक्सटेंशन है आप इसे एक बार ऐड करके देखें और आप इसे चेक कर सकते हो
Awesome Screenshot: Screen Video Recorder
Awesome Screenshot



Flotingplayer


जैसा कि हम यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं वह वीडियो हमें फुल पेज में दिखाई देता है साथ ही साथ हमें कुछ काम भी करना होता है तो हम उस पर से बाहर जाते हैं.

तो वह यूट्यूब की वीडियो बंद हो जाती हो इसी में हम ऐसे एक्सटेंशन का यूज करेंगे जो कि आप युटुब की वीडियो ऑनलाइन देख सकते हो साथ ही साथ दूसरा काम भी कर सकते हो जिसमें वह बंद भी नहीं होता और अगर आप उस विंडो को बंद भी कर दोगे तबीयत यूट्यूब का वीडियो प्लेयर आएगा तो इसका माल के एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के लिए आप यहां से भी कर सकते हो.


MeddleMonkey

MeddleMonkey
MeddleMonkey

अब यह हमारा top 5 extension में से सबसे ज्यादा काम में आने वाला यूज़फुल एक्सटेंशन है जोकि स्पेशली Youtube के लिए बनाया गया है जिसे के पहले आप यूट्यूब पर वीडियो देखते थे और उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप उसके यूआरएल में SS टाइप करते थे तो आपको एक वेब पेज पर रीडायरेक्ट करता था.

जहां साहब को उस वीडियो को Download करना पड़ता था इसे चीज को ध्यान में रखते हुए savefrom.net ने एक एक्सटेंशन बनाया जिसका नाम MeddleMonkey है आपको सिंपल से इस एक्सटेंशन को ऐड कर लेना या फिर जब भी आप यूट्यूब पर जाओगे या किसी भी वेबसाइट पर जाओगे तो वहां पर आपको डाउनलोड का बटन ऑलरेडी दिखाई देगा जिससे आप यूट्यूब की वीडियो और MP3 को डाउनलोड कर सकोगे तो

यह बहुत ही कमाल का एक्सटेंशन है इसे अभी ऐड कर लीजिए जिससे आपके काम में आए उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी तो हमारे इस पेज को सब्सक्राइब कर लीजिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए ताकि आने वाली नेक्स्ट मौसम आपको सबसे पहले मिल जाए तब तक के लिए मैं मिलता हूं आपको नेक्स्ट पोस्ट में धन्यवाद...

Post a Comment

0 Comments