How to Keyword Research for your website

तो दोस्तों इस आर्टिकल का टॉपिक बोहोत ही स्पेशल है किसी भी ब्लॉगर के लियए क्युकी आज में आपको बताऊंगा की आप अपनी वेबसाइट के सर्च रिजल्ट्स और ट्रैफिक बढ़ने के लिए कीवर्ड research कैसे कर सकते हो. 

तो दोस्त्तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा क्युकी ये जानना आपका बोहोत जरुरी है की कीवर्ड research कैसे करते है क्युकी बोहोत से ब्लॉगर यही गलती करते है. बिना कीवर्ड research किये अगर आप ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करते हो तो आपकी साईट पर ट्रैफिक बोहोत कम आता है.

क्युकी उस कीवर्ड के बारे में आपको पता नही रहता की उसका कितना ट्रैफिक है कितना कम्पटीशन है और बाकी सभी डिटेल्स. तो चलिए अब जान लेते है उन दो tools के बारे में जिनके जरिये आप कीवर्ड research कर सकते हो. 
Keyword Research Kaise Kare
Keyword Research Kaise Kare


तो दोस्तों अब जान लेते है कीवर्ड research करने के दो टूल उनमे से एक फ्री टूल है और एक paid दोनों ही बेस्ट है. लेकिन फ्री वाला टूल जो है वो आपको अप्प्रोक्स में रिजल्ट्स दिखता है. लेकिन जो paid टूल है उसमे आपको accurate रिजल्ट्स मिलते है.  

और फ्री टूल में आपको ज्यादा सर्विस नही मिलती लेकिन आपको paid टूल में आपको बोहोत सी सर्विस मिलती है जिनको आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हो. तो चलिए अब उन दो टूल के बारे जिनके जरिये आप कीवर्ड research कर सकते है. 

#1. Ubersuggest (Free Tool)

तो ये टूल बोहोत ही बढ़िया है और फ्री भी है. Ubersuggest कीवर्ड research के लिए बोहोत सही टूल है इसमें आप कीवर्ड research के साथ साथ बोहोत सी चीजों को जाच सकते हो. ये टूल Neil Patel का है इन्होने इस टूल को बिलकुल फ्री में प्रोविडे करवाया है.

इस टूल के जरिये आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक उसके केय्वोर्ड्स का पता कर सकते हो और साथ ही साथ आप खुदके कीवर्ड दाल कर पता कर सकते हो की उस कीवर्ड पर कितना ट्रैफिक है और कितना कम्पटीशन है और भी कई साड़ी डिटेल्स आप चेक कर सकते हो जैसे backlinks वगरह.

#2. Ahref (Paid Tool)

तो दोस्तों Ahref एक paid टूल है. इसमें आपको रिजल्ट्स बिलकुल accurate मिलते है. और इसमें भी आप Ahref की तरह ही किसी भी वेबसाइट की अथॉरिटी उसके backlinks और कीवर्ड के बारे में जान सकते ह. लेकिन इसमें आपको ज्यादा डिटेल्स मिल जाती है कीवर्ड और वेबसाइट के बारे में.

इसमें आपको मंथली पैसे देने होते है इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए. में recommend करूँगा की आप 1 महिना इसे इस्तेमाल करके जरुर बोहोत ही बढ़िया टूल है बोहोत सी services के साथ. 

Conclusion

तो दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और आप समझ ही गये होगे की Keyword Research कैसे करे और in tools के बारे में भी आप जान ही गये होगे तो दोस्तों जब भी आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखो तो एक बार कीवर्ड research जरुर करो इससे आपको बोहोत ही फायदा मिलेगा.


तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अपने नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए अगर आपको Cyber से रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो मुझे कमेंट में जरुर बताइयेगा. 

Post a Comment

0 Comments