How to start online marketing

हेल्लो दोस्तों सगत है आपका Cyber Security Hindi के और नए आर्टिकल में. तो थंबनेल और कीवर्ड देखके आपको पता लग ही गया होगा की आज हम किस टॉपिक पर बात करने वाले है. आज में 2 बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे की आप Online Marketing कार सकते हो.

तो जैसा की आप सभी को पता ही है की आजकल इन्टरनेट कितना इस्तेमाल किया जाता है. तो इस इन्टरनेट पर बोहोत से लोग इ-बिज़नस कर ते है. अगर आप भी इ-बिज़नस करते हो तो आपको ये परेशानी जरुर आती होगी की आप अपना प्रोडक्ट कैसे बिकवा सकते हो.

तो इसी चीज़ का solution आपको आज के इस आर्टिकल में मिलेगा. इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा अगर आप छाहते हो की आपका प्रोडक्ट भी ऑनलाइन बीके. तो ज्यादा time न बर्बाद करते हुए चलिए चलते है अपने टॉपिक की तरफ.


Online Marketing क्या होता है?

तो दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते है की आखिर ये Online Marketing क्या होता है. ऑनलाइन मार्केटिंग मतलब अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन promote करवाना और बिकवाना. जिससे की आपको earning होगी. 

बिना ऑनलाइन मार्केटिंग के बोहोत मुश्किल हो जाता है अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell करवाना. जैसा की आप सभी को पता ही है की आजकल competition कितना बढ़ गया है तो इस कम्पटीशन वाले मार्किट में टिकना बोहोत मुश्किल है.

तो ऐसे में आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होती है. यानी की आपको अपने प्रोडक्ट को promote करवाना होता है जिससे की लोग आपके प्रोडक्ट को जाने. तभी तो आपका प्रोडक्ट बिकेगा. 

तो चलिए अब जान लेते है की ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे?
Online marketing kaise kare
Online marketing kaise kare


Online Marketing कैसे करे? 

तो दोस्तों ऑनलाइन मार्केटिंग करने के वेसे तो बोहोत से तरीके है जिनमे से कुछ paid है और कुछ free है. तो मैं उनमे से आपको 2 तरीके बताऊंगा जिसमे से एक paid होगा और एक free मेथड में आपको बताऊंगा. दोनों ही तरीको से आप बोहोत ही अछे से ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हो.

1. Blog/Website 

सबसे बढ़िया तरीका है ऑनलाइन मार्केटिंग करने का ब्लॉग. इसमें आपको बस करना क्या है की एक ब्लॉग बनाना है जिसमे में आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखना है. यानी की आप जो ब्लॉग बनोगे वो अपने प्रोडक्ट के रिलेटेड niche पर बनाना है.

फिर जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट के आर्टिकल google में रैंक होगा और ट्रैफिक आएगा तो आपके प्रोडक्ट को खरीदने की लिंक पर लोग उस ब्लॉग से क्लिक करेंगे तो इससे आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन भी होगा और आपके प्रोडक्ट्स बिकेंगे भी.

और साथ ही साथ ब्लॉग को monetize करके भी आप पैसे कमा सकते हो. लेकिन इस तरीके में आपको अपना time और हार्ड work इन्वेस्ट करना होता है. क्युकी ब्लॉग को रैंक करवाना इतना भी आसन नही है.

2. Online Advertisement 

तो दोस्तों आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट के advertisement चलवाकर भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो. इसमें आपको कुछ भी हार्ड work वगरह करने की जरुरत नही बल्कि आपको इस मेथड में पैसे लगाने है.

Google Adwords सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए. इसमें आप अपने प्रोडक्ट के लिए campaign चलवाकर उसका प्रमोशन करवा सकते है. google आपके प्रोडक्ट के ads चल्येगा जिससे की लोग उस पर क्लिक करके आयेंगे और प्रोडक्ट purchase करेंगे.

Conclusion

तो दोस्तों में उम्मीद कर्त्ता हु की आप अछि तरह से समझ ही गये होगे की ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है  और ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये और जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट के साथ.
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही फिर मिलेंगे अपने नेक्स्ट आर्टिकल में अगर आपको Cyber रिलेटेड कुछ भी पूछना हो तो आप मुझसे क्न्ताक्ट फॉर्म के जरिये contact कर सकते हो या फिर आप कमेंट भी कर सकते हो.

Post a Comment

0 Comments